छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, प्रश्नकाल में उठा जल जीवन मिशन पर गड़बडी और स्मार्ट सिटी का मुद्दा …


 रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है, जहाँ प्रश्नकाल में कई सवाल उठ रहे हैं, . कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले प्रश्नकाल में विधायक धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही की शिकायतों पर प्रश्न पूछते हुए कहा फर्जी दस्तावेज के आधार पर काम लिया गया,जाँच पर स्वीकार किया है कुट रचित के आधार पर काम हुआ,जांच होने के बजाय ब्लैक लिस्ट कर दिया, क्या इस मामले पर FIR होगा क्या मामले को ईडी को देंगे ? जिसका जवाब लोकनिर्माण विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी इंक्वारी की गई है, इंक्वायरी करने क्ले बाद जो राज्य स्तरीय है , समिति विचार करेगी – विचार करके जो भी करवाई करेगी, और FIR करने की अनुशंसा हुई तो निश्चित रूप से करेगी, जाँच कर प्रतिवेदन भेजा गया है जो भी निर्देश होगा, जल जीवन मिशन पर गड़बडी हुई हो तो कठोर से कठोर् कार्रवाई होगी .


वही इसके बाद अगला सवाल विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा. उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना रायपुर के अंतर्गत कार्यों की वित्तीय और भौतिक स्थिति पर सवाल पूछा है. जिसका जवाब भी लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने देते हुए कहा की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही खर्च हुआ है…
जिसपर अजय चंद्राकर ने कहा कि विभिन्न मदों से काम हुआ है..इसकी जाँच होनी चाहिए, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- ऐसा है तो जाँच करवा लेंगे.
वही भाजपा विधायक राजेश मूणत और सुनील सोनी ने भी जाँच की माँग की… प्रश्नकाल के बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा. आज दो ध्यान आकर्षण भी लगाए गए हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *