CG – बिना ढके ही धड़ल्ले से हो रही रेत की सप्लाई राहगीरों के लिए बनी बड़ी समस्या…पढ़े पूरी खबर…!!


बिलासपुर :- मस्तूरी ब्लाक के रेत घाट से लगातार खनिज का परिवहन बड़े छोटे गाड़ियों में भर भर कर किया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रेत घाट बंद करने के बाद भी यहां से लगातार रेत निकाला गया इसके बाद भी इससे गाँव वालो को आसपास जो गांव में ग्रामीण रहते हैं उनको कोई परेशानी नहीं वह बड़े ही भोले भाले और सीधे-साधे प्रवृत्ति के हैं किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है पर समस्या तब शुरू हो जाती है जब खनिज विभाग के आदेश करने के बावजूद खनिज माफिया नियमों की अनदेखी करते हुए रेत का परिवहन करते हैं दरअसल खनिज विभाग ने आदेशित किया हुआ है कि खनिज ले जाते समय रेत आदि गाड़ियों को ढक कर इनका परिवहन करना होगा गाड़ी में लोड रेत राहगीरों की समस्या ना बने अधिकांश गाड़ी वाले अपनी गाड़ियों में रेत भर लेते हैं और उसे बिना ढके ही गांवो व हाईवे से गुजरते हैं जिसके कारण रेत उड़ उड़ कर राहगीरों के आंखों में पड़ता है जिससे खासकर मोटर साइकिल सवार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं गाड़ी वालों की इन लापरवाही के कारण लोग बहुत ही परेशान है खास कर गांव से जब इनकी गाड़ियां गुजरती है तो गाँव वाले रोड में गाड़ियों के पास से गुजरते हैं तो रेत उड़ कर राहगीरों युवाओं दीदी बहनों विद्यार्थियों की आंखों में पड़ती है जिसके वजह से उनको आंखों की तकलीफ होती है यही वजह है कि ग्रामीण इनकी शिकायत कर रहे हैं पर लापरवाह खनिज परिवहन करने वाले हैँ की समझने को तैयार ही नहीं हैं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *