भिलाई-सिख समाज द्वारा गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के दिन अपने-अपने क्षेत्र में हॉनर बच्चन पढ़ाई, खेल इत्यादि में ख्याति हासिल किए हैं ऐसे बच्चों को सिख समाज द्वारा मोमेंटो देकर उन्हें उत्साहित एवं सम्मानित किया गया यह सम्मान सिख समाज के युवा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह द्वारा एवं समाज के वरिष्ठ एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा किया गया यह सब गुरुद्वारा साहब हाउसिंग बोर्ड में किया गया पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र इसमें खिलाड़ी के साथ-साथ मोहल्ले समाज एवं स्टेट का नाम होता है उसी को मध्य नजर रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया इसे देखकर अन्य बच्चे भी उससे देखकर अन्य बच्चे भी उत्साहित हो सम्मानित मिलने में बच्चों का नाम इस तरह है दो जसप्रीत कौर सैनी होम्योपैथिक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, अंशदीप सिंह स्टेट करने गोल्ड मेडलिस्ट, बलवीर कौर स्टेट करने सिल्वर मेडल प्राप्त कर समाज एवं स्टेट का नाम रोशन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित थे युथ सिक्स सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह( छोटू) महासचिव जसवंत सिंह सैनी,मलकीत सिंह (लल्लू), करमजीत सिंह बेदी, हरनेक सिंह रणजीत सिंह, निर्मल सिंह सोम सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे सभी ने शुभकामनाएं दी