ज्ञान गंगा शिशु मंदिर भिलाई तीन संशोधित शाला एमजी पब्लिक स्कूल भिलाई 3 में बच्चों के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया


ज्ञान गंगा शिशु मंदिर भिलाई तीन संशोधित शाला एमजी पब्लिक स्कूल भिलाई 3 में बच्चों के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे नोडल सहायक के सर सी एल खूटेल कर के द्वारा किया गया तत्पश्चात बाल मेला का भ्रमण कर निरीक्षण कर बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी बच्चे एवं पालक गण की उपस्थिति में बाल मेला का भरपूर आनंद सभी ने उठाया बच्चों ने निशान लगाने का एवं बाल फेंको के द्वारा इनाम जीतने का भी कार्य किया बच्चों ने फरा समोसा भजिया भेल दही बड़ा आलू गुंडा गुपचुप गुलगुल भजिया मोमोज कपकेक आदि का स्टॉल लगाकर मनमोहन सजावट से बाल मेला का आनंद उठाया कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के सभी टीचर गण सरिता सिंह प्रीति शर्मा राजकुमारी उमा निर्मला संभववती फातिमा यशिका ज्योति श्वेता राजेश्वरी अमरिका वर्मा किरण महिला मंडल के सदस्य गण विटामन वर्मा कुंती बघेल चंद्रकला वर्मा कुंती गढ़वाल सरोज एवं शाला के प्राचार्य श्रीमती दुलारी वर्मा का सराहनीय योगदान रहा है मेला में सबसे ज्यादा ग्रुप 6 पंडित जवाहरलाल नेहरू ग्रुप फरा गुलगुल भजिया भेल जो आठवीं के बच्चे ने लगाए थे बहुत अच्छी सफलता पूर्ण साफ सफाई से भरपूर और अधिक बिक्री कार्य रहा है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *