रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी समेत कई इलाकों में सुबह से ही मौसम सुहावना रहा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में 4 बजे से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। वहीं रायपुर, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव दंतेवाड़ा, बस्तर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।बारिश होने से लोगों को गर्मी राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रीय रहेंगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।