दुर्ग, 03 अप्रैल 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज अंतर्क्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विजयी होकर लौटे खिलाड़ियों नेे मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर से सौजन्य मुलाकात की। श्री जामुलकर नेे कहा कि खेल हमारे जीवन में उत्साह का संचार करते हैं। कार्य के साथ ही खेल मैदान पर विद्युतकर्मियों का बेहतर प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने प्रतिभागियांे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के तत्वाधान में अंतर्क्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन ह.ता.ताप विद्युत गृह कोरबा (पश्चिम) में दिनांक 28 से 29 मार्च 2023 तक किया गया। इस स्पर्धा में शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुर्ग रीजन की टीम ने चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। शक्तितोलन के विभिन्न कैटेगरी में दुर्ग रीजन की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें अंडर 105 कि.ग्रा. में श्री राज वासनिक एवं अंडर 74 कि.ग्रा. में श्री राकेश कुमार नायक को स्वर्ण पदक, अंडर 66 कि.ग्रा. में श्री टिकेश साहू को रजत पदक तथा अंडर 74 कि.ग्रा. में श्री शेख मुख्तार एवं अंडर 93 कि.ग्रा. में श्री हारुन अहमद अंसारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
इसी कड़ी में शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में श्री टिकेश साहू को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। प्रथम समूह में श्री संतोष कुमार एवं द्वितीय समूह में श्री राकेश कुमार नायक को रजत पदक प्राप्त हुआ। शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में टिकेश साहू को कंपनी के श्रेष्ठ शक्तितोलक के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के तीन प्रतिभागियों श्री राज वासनिक एवं राकेश नायक (शक्तितोलन) तथा टिकेश साहू (शरीर सौष्ठव) का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिये हुआ है। उक्त विजयी प्रतिभागियों के अलावा दुर्ग रीजन की टीम में श्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी एवं श्री गिरधारी साहू ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री सलील कुमार खरे एवं श्री तरूण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डूम्भरे, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान, श्रीमती अनुसुईया ठाकुर एवं प्रशांत कुमार सोनी, प्रकाशन अधिकारी माया चन्द्राकर सहित दुर्ग क्षेत्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।