दंतेवाड़ा। जिले में पुलिस ने सरपंच और ग्रामीण की हत्या करने वाले नक्सली को गिरफ्तार किया है। ऐटेपाल के जंगल से पुलिस पार्टी ने नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ऐटेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर भाग रहे नक्सील को पकड़ कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नंदा माड़वी बताया कि वो ऐटेपाल आसूपारा रहने वाला है। नंदा कुआकोंडा थाना क्षेत्र जिला दन्तेवाड़ा के नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर काम कर रहा है।
नक्सली नंदा माड़वी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के सरपंच लखमा मण्डावी और ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी की हत्या की है। जिसके खिलाफ थाने में केस दर्ज है। नक्सली के पकड़े जाने और फिर कबूलनामे के बाद डीआरजी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।