Sex racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारा तो


Sex racket।स्पा सैलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बेलतरोड़ी पुलिस ने छापा मार कार्रवई की है। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली बुधवारीपेठ, उमरेड रोड निवासी जास्मिन उर्फ मनीषा उर्फ मुसकान अरविंद भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जास्मिन रेवतीनगर के रतन एनक्लेव में मून यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर चलाती है।


यह पूरा मामला गुजरात के सूरत का है. मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ की महिला यूनिट द्वारा सूचना के आधार पर भीमराड कैनाल रोड स्थित मैसिमो कॉम्प्लेक्स स्थित होटल अनंत के एक कमरे में एक डमी ग्राहक भेजा गया. यहां जासूस से हाईप्रोफाइल लड़कियों को सप्लाई करने की जानकारी मिली थी.

एक डमी ग्राहक राजू नाम के एक ब्रोकर से संपर्क करता है. यहां दिल्ली की लड़की को साढ़े छह हजार का ऑफर दिया गया. होटल अनंत के एक कमरे में जाने को कहा गया. पुलिस ने जाल बिछाया और होटल की तलाशी शुरू की तो कोलकाता की एक लड़की दिल्ली के अलावा दूसरे कमरे में मिली. पुलिस ने इस ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया और दलाल राजू को वांछित घोषित कर दिया.

भीमराड कैनाल रोड स्थित अटलांटा शॉपिंग सेंटर स्थित होटल गोल्ड में ठहरे एक व्यक्ति को होटल प्रबंधन ने ही लड़कियों की सप्लाई की थी. इसी सूचना के बीच आलथन पुलिस ने कार्रवाई की. यहां भी पुलिस ने एक युवक को रहने के लिए भेज दिया. होटल ने कमरे के 1500 रुपये और बच्ची को उपलब्ध कराने के 1500 रुपये लिए.

युवती के पहुंचते ही पुलिस ने छापेमारी कर कर्मचारी धर्मराज कैलास मो. भोजपुर के कमलेश महेश सिंह इस होटल को चलाते हैं. उसे वांछित घोषित किया गया था. एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वेसु कैनाल रोड पर महालक्ष्मी ड्रीम में किआ स्पा पर छापा मारा.

यहां 13 लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. मैनेजर अनुराग कृष्णकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया. यह मैनेजर ग्राहकों से 500 रुपए लेता था. दलालों को 300 रुपए देता था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *