CG CRIME UPDATE : बीजेपी नेता के हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस


रायपुर। CG CRIME UPDATE : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तिल्दा-नेवरा इलाके के एक घर घुसकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम कुंदरू निवासी जितेन्द्र पाल और उसके नाबालिग बेटे आयुष पर 6 से 7 लोगो ने हमला किया था। घटना में बाप की मौत हो गई थी। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला। इस दौरान उनसे उठक-बैठक करवाई गई।


घर-घुसकर बाप-बेटे पर हमला करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना तिल्दा के ग्राम कुंदरू गांव की है। जहां आधा दर्जन लोगों ने बाप बेटे पर जानलेवा हमला किया था। इस पूरी घटना में बाप की मौत दर्दनाक होगी और बेटे का इलाज जारी है। वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान आशु उईके, शुभम घोष, विकास, बलराम यादव और शिव कुमार उईके के रूप में की गई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 2 कार और 1 मोटर सायकल जब्त की गई है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला, इस दौरान उनसे उठक बैठक करवाई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *