राजधानी के बैजनाथ पारा इलाके में भारतीय मानक ब्यूरो की रेड…बरामद की नकली पानी की बोतलें


रायपुर।  रायपुर में आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था, यहाँ धड़ल्ले से नकली पानी बोतलों को बेचा जा रहा था, जिसकी सुचना पर भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में पान दूकान में रेड मारी है। विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नकली पानी के बोतल बरामद किये गए है।मिली जानकारी के अनुसार BIS को सुचना मिली थी कि यहाँ पानी की बोतलों पर आईएसआई मुहर और विभिन्न ब्रांडों के नाम का दुरुपयोग और नकली पानी बोतलों की पैकिंग और बिक्री की जा रही थी, जिसपर टीम ने डॉ राजेश त्रिवेदी के हॉस्पिटल के बगल वाली गली में स्थित एक किराए के मकान में रेड मारी। जहाँ डुप्लीकेट पानी पैकिंग की जा रही थी और पानी बोतल में फर्जी आई एस आई मार्क लगाकर बेचा जा रहा था। भारतीय मानक संस्थान की टीम ने वहां दबीश देकर जब्ती के साथ सीलबंदी की कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि यह अवैध पानी का धंधा छोटा पारा निवासी सैफ मेनन कर रहा था, जिसपर भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है, वहीँ टीम आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी, जहाँ 2 लाख जुर्माना के साथ 6 माह की सजा हो सकती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *