भिलाई। चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का मामला सामने आया है। आग से दोपहिया वाहन के साथ पास में खड़ी कार भी चपेट में आकर जल गई। हादसा भिलाई के कैलाश नगर एकता चौक का है।
जानकारी के अनुसार बीएसपीकर्मी विश्वनाथ जायसवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंगलवार तड़के चार्ज में लगाया था। करीब आधे घंटे बाद उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में धुंआ फैल गया। बीएसपी कर्मी और उसके परिवार के लोग बाहर निकले और देखा तो गाड़ी में आग लगी थी और बगल में खड़ी कार भी उसकी चपेट में आ गई। बीएसपी कर्मी और उसके परिवार वालों ने खुद ही करीब दो घंटे तक मशक्कत कर पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया।
पीड़ित विश्वनाथ यादव ने जून 2022 को जाय कंपनी की ईवी की 78 हजार रुपये में खरीदा था। अभी स्कूटी को खरीदे हुए एक साल भी पूरे नहीं हुए थे और ये घटना हो गई। उन्होंने इसकी जामुल थाना में शिकायत भी कर दी है।