बिलाईगढ़ 3 जून 2023। सड़क हादसे में जनपद सभापति की मौत हो गई। जनपद सभापति का नाम कमलेश साहू है। हादसा देर रात की बताई जा रही है। कमलेश साहू की जहां मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।घटना टुंडरी गांव की बताई जा रही है। मृतक कमलेश साहू बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में सहकारिता विभाग के सभापति थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कमलेश साहू अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में कमलेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही बिलाईगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर कमलेश साहू की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।