कांकेर। जिले के दुधावा थाना क्षेत्र के बिहावापारा में घर में सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला किया है। हमले में घायल दंपती को जिला अस्पताल लाया गया है जहां उपचार के दौरान पति ने दम तोड दिया है। महिला के सिर व चेहरे में गंभीर चोट लगी घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है। वहीं 16 वर्षीय नाबालिग हमले के बाद लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल लापता नाबालिग की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हमला का कारण भी अज्ञात है।