अंबानी परिवार में फिर गूंजी किलकारी…बड़ी बहू श्लोका ने ‘बेबी गर्ल’ को दिया जन्म


 BREAKING NEWS : अंबानी परिवार में फिर से किलकारी गूंजी हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के घर नन्हीं परी आई है. उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी (Shloka Mehta) ने बुधवार (31 मई) को बेटी को जन्म दिया है. आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका की ये दूसरी संतान है. उनका 2 साल का बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है।


श्लोका मेहता की प्रेगनेंसी के बारे में अंबानी परिवार ने अप्रैल के महीने में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के उद्घाटन समारोह के दौरान बताया था. श्लोका ने NMACC लॉन्च के दूसरे दिन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. इससे पहले, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी, ईशा अंबानी ने 2022 में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

पिछले कुछ हफ्तों से, अंबानी परिवार कोई कई मंदिरों में दर्शन करते हुए देखा गया था. श्लोका अपने पति आकाश अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी के साथ बाबुलनाथ मंदिर भी गई थीं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने मार्च 2019 में शादी की थी. उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *