दुर्ग/ 31 मई/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री 31 मई को एक लाख 5 हजार 395 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 31 मई बुधवार को एक लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि का ऑनलाइन के माध्यम से अंतरण किया।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हितग्राहियो से चर्चा की।शहर के 1363 युवाओं के खाते के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी,महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा,पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,सीईओ अश्वनी देवांगन,सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के अलावा हितग्राही मौजूद रहें। इस अवसर पर नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री का आभार माानते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से बेरोजगार युवाओं को बेहतर लाभ मिला।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ मे रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं। इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।जिससे बच्चों के प्रति माता-पिता की यह चिंता मुख्यमंत्री ने दूर कर दी है,हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
महापौर श्री बाकलीवाल ने दुर्ग शहर के समस्त बेरोजगारी भत्ता के पात्र युवाओं को शुभकामनाएं भी दी।महापौर ने कहा कि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओ को बेहतर बताया।छत्तीसगढ़ राज्य की करोड़ों जनता के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी बेहतरी के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लोगो को तोहफा दिया है,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राशि भेजी है।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी