2 मई शाम आदरणीय विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा के साथ स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता एवं स्टील सिटी चेंबर के सचिव करमजीत सिंह गगन ने सांसद जी के आमंत्रण पर चर्चा में शामिल हुए चर्चा के दौरान काफी आक्रामक और गंभीर मुद्रा में सांसद जी ने लीज नवीनीकरण प्रकरण में प्रबंधन के कार्यकलापों पर गहरा रोष जाहिर किया और देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी इस्पात मंत्री आदरणीय एचडी कुमारस्वामी, भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री, संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर दुर्ग के नाम पत्र तैयार कर ई मेल के माध्यम से टाउनशिप क्षेत्र के व्यापारियों, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र लिखा ।








*प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को श्री विजय बघेल जी ने आश्वस्त किया है कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है आप सब लोग संगठित और एक जुट रहिए हम इस समस्या का हल स्तर पर निकालेंगे ।
*संभवत सोमवार 5 मई को जिला कलेक्टर दुर्ग के साथ इसी विषय पर चर्चा प्रस्तावित है ।
आने वाले 15 दिनों तक हम सब लोग अपने-अपने बाजार में संगठित होकर बीएसपी प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ नगर सेवा विभाग कि किसी भी कार्यवाही का डटकर मुकाबला करने तैयार रहेंगे । सांसद विजय बघेल जी ने अपना पूरा सहयोग और मार्गदर्शन समय-समय पर देने का वादा चेंबर प्रतिनिधियों को किया है ।*