पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य समारोह में शामिल हुए अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा: खादी और ग्रामोद्योग को नई दिशा


आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय जी को पदभार ग्रहण करने की हार्दिक बधाई एवं उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं।









यह अवसर न केवल खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक बड़ा संदेश था। श्री राकेश पाण्डेय जी का वर्षों का अनुभव, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी उनकी समझ और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता निश्चित ही खादी वस्त्रों के उपयोग को जनमानस तक पहुंचाने में सहायक होगी।

समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री जी द्वारा पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को टूल किट का वितरण किया गया, जिससे बांस उत्पाद निर्माण से जुड़े कारीगरों को नई तकनीकी सहायता और प्रोत्साहन मिला। यह पहल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी पारंपरिक कारीगरी को संरक्षित व बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कई जनप्रतिनिधि, माननीय सांसदगण, विधायकगण तथा बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय जी की उपस्थिति से और बढ़ी। उनका मार्गदर्शन हमेशा से संगठन के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।

छत्तीसगढ़ में खादी को जन-जन तक पहुंचाने और ग्रामोद्योग को एक आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में यह समारोह एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती प्रदान करती है।

हम सबको विश्वास है कि श्री राकेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय और दूरगामी कार्य होंगे।

जय खादी, जय ग्रामोद्योग!

#खादी_को_अपनाएं
#ग्रामोद्योग_को_बढ़ाएं
#छत्तीसगढ़_विकास
#राकेश_पाण्डेय
#राष्ट्रीय_बांस_मिशन
#BJPChhattisgarh


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *