दुर्ग/ 26 मई/ नगर पालिक निगम स्वच्छ शहर सुंदर शहर के तहत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया।आज बाजार विभाग व अतिक्रमण अमला पूरे दिन एक्शन में रहकर पुलगांव चौक से लेकर बालोद जाने वाले मार्ग पर और रायपुर नाका बटालियन के आस पास फुटपाथ में यह अभियान चलाकर दर्जनों लोगों के द्वारा सड़क पर रखा सामान को हटाया गया। कार्रवाही के दौरान बाजार अधिकारी जावेद अली,नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा व अमला मौजूद रहें।अतिक्रमण हटाओ अभियान का आज दूसरा दिन फु़टपाथों और सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने को कहा था।निगम के इस अभियान में सड़कों के किनारे और फुटपाथ पर रखे सामान को जुर्माना वसूल किया जा रहा है।निगम के अनुसार अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों से रु 3700 रुपये जुर्माना वसूला गया है।साथ ही कार्रवाही के दौरान अतिक्रमण विरोधी द्वारा ऐसे लोगों को फिर से अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई है। दावा किया गया है कि जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, उनका समय समय पर इंस्पेक्शन किया जा रहा है।इस दौरान अतिक्रमण विरोधी नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि हटाये गए अतिक्रमण ठेलों और खोमचे अगर फिर से अतिक्रमण कर व्यवसायियों करते पाए जाते है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर समान जब्त किया जावेगा निगम द्वारा पहले तो अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी किया गया। इस क्रम में सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमणकारियो द्वारा अवैध ढंग से दुकान लगाने वाले वेंडरों गन्ना रस दुकान, पान सेंटर, कपड़े की दुकान आदि को खदेड़ा गया। पुलगांव चौक से लेकर बालोद मार्ग सर्विस रोड एवं रायपुर नाका बटालियन के आस पास किनारे सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार करने वालो के खिलाफ बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग के अमला द्वारा कार्रवाही की गई।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी