समाज के लिए बेहतरीन काम के लिए दया सिंह सम्मानित, पूर्व सीएम डाक्टर रमन सिंह ने किया सम्मान


– श्रीफल देकर शाल पहनाकर रमन सिंह ने किया सम्मान


– थपथपाई पीठ, बोले- समाज, राष्ट्र के लिए करते रहे बेहतर काम

भिलाई. समाजसेवा के लिए हमेशा बेहतरीन काम करने वाले बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह का सम्मान किया गया है। पूर्व CM Dr. रमन सिंह ने यह सम्मान किया। साल पहनाकर रमन सिंह ने सम्मानित किया‌। दर असल, राजपूत निः स्वार्थ सेवा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा विघ्नहरण सिंह भवन सरोना रायपुर मे अखिल भारतीय छत्रिय महासभा युवा विंग के राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष दया सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा साल श्रीफल से आध्यात्मिक एवम सामाजिक कार्य के लिए सम्मान किया गया। विशेष रूप से राजपूत निः स्वार्थ सेवा संघ की संरचक वीणा सिंह, अध्यक्ष इला कलचूरी, सचिव शंकर सिंह गहरवार एवम समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l सभी ने दया के कार्यों की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *