कांकेर। जिले के परलकोट जलाशय में पानी खाली करवाकर मोबाइल ढूंढने वाले फूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जलाशय खाली करने की मौखिक अनुमति देने वाले जल संसाधन विभाग के एसडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने शो कॉज नोटिस जारी कर एसडीओ से जवाब मांगा है।
बता दें कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पोस्टेड फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल फोन जलाशय में गिर गया तो उन्होंने मोबाइल निकालने जलाशय का 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बहा दिया। तीन दिनों तक पंप लगाकर डैम का पानी खाली कराया गया। वहीं जब मामले की जानकारी सिंचाई विभाग के अफसर तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंच पंप बंद करवाया। हालंकि तब तक लाखों लीटर पानी खाली करवा दिया गया था।