सुकमा : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर प्रार्थियों से 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी मडकम सोना, निवासी चिचोरगुड़ा, थाना केरलापाल ने 24 अप्रैल 2022 को थाना सुकमा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।








घटना के बाद फरार था आरोपी
वर्ष 2020-2021 के दौरान अलग-अलग तिथियों में आरोपी अरुण कुमार ढ़िढ़ी निवासी महासमुंद एवं कृत लाल धीवर निवासी महासमुंद ने मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर चेक और नकद मिलाकर कुल 9 लाख रुपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 22/2022, धारा 420, 34 भा.द.वी. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना सुकमा से उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह, प्रधान आरक्षक विजय ध्रुव एवं अन्य पुलिस स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।