Horoscope Today 26 May 2023: ज्योतिष के अनुसार 26 मई 2023, शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मेष राशि वाले अपने कामों पर फोकस बनाए रखें, वृषभ राशि वाले बुद्धि व विवेक से कोई भी निर्णय बहुत ही सोच विचार कर ले, कन्या राशि वालों को वाणी की सौम्यता मान सम्मान दिलवाएगी. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको बिजनेस में अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के साथ आप किसी जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आप आज जिदद व अहंकार वाली कोई बात ना करें, नहीं तो उन्हें कोई बात बुरी लग सकती है. बिजनेस कर रहे लोग मंदी के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे.
वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपका कोई बचपन का मित्र आज आपसे मिल मुलाकात करने आ सकता है, जिसे देखकर आपको खुशी होगी. संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सरकारी कामों में आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर चल रही समस्याओं से आसानी से मुक्ति पा सकते हैं. यदि आपने पहले किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा. जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है और आप अपने साथी को डिनर भी लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा. नौकरी में आपको किसी प्रमोशन के मिलने के कारण खुशी होगी. माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगो से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को आज शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और कार्यक्षेत्र में आपको कोई विशेष उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप किसी ने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जो बाद में आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी. आपको आज कार्यक्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों से कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है और आप किसी से कोई वादा या वचन ना करें, नहीं तो उसे पूरा करने में आपको समस्या होगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और दान धर्म के कार्य में भी आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपको आज कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा, तभी आप उनसे काम आसानी से निकाल पाएंगे. विद्यार्थियों का आज पढ़ाई से मन भटक सकता है, जो उन्हें परीक्षा में समस्या दे सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आपके कुछ विरोधी आज आपके बनते कामों में रोड़ा अटका ने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा. माता-पिता के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों को हैरान करेंगे. संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उन पर खरी उतरेंगे. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझता दिख रहा है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपुर्ण चर्चा में सम्मिलित होने के लिए रहेगा. परिवार मे छोटे बच्चों की आपसे कुछ फरमाइश हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप अपने घर के सदस्यो की जरुरतो पर पूरा ध्यान देंगे और आपको तरक्की मिले से खुशी होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपनी उर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी बड़ी डील को फाइनल करने करने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. बिजनेस के किसी काम को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. साझेदारी में या किसी काम को करने की योजना बना रहे थे, तो पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें, नहीं तो आप गलत काम कर सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को आज एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी. आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड सकता हैं और किसी परिचित से आप दूरी बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगो को कोई सुनहरा अवसर हाथ लग सकता है. बिजनेस के मामले में दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन बाद में आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी और दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी. स्वास्थ्य मे यदि आपने लापरवाही बरती, तो बाद में आपको किसी बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपुर्ण जानकारी खराब होगी. बिजनेस में आप किसी बडी डील को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ दे सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में अच्छा रहने वाला है. यदि आप किसी धन संबंधित समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा. आप किसी से उधार लेने से बचें, नहीं तो कोई आपके भरोसे का गलत फायदा उठा सकता है और आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको बाद में समस्या दे सकता है. जल्दबाजी में किसी लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों को अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें कुछ समस्या आ सकती है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें. नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी. परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेगे और आपकी किसी मन्नत के पूरा होने से आपके घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है.