दुर्ग 25 मई 2023/ चुनाव आयोग ने पंथी नर्तक पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले और पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले छत्तीसगढ़ का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है। जिसके पश्चात् आज दोनों कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से मिलने पहुंचे थे। चुनाव आयोग द्वारा स्टेट आइकॉन नियुक्त किए जाने व कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान पर कलेक्टर ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि उनके स्टेट आइकॉन बनने से छत्तीसगढ़ राज्य के मतदाता अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक होंगे और विवेक पूर्ण इसका इस्तेमाल करेंगे।
इस अवसर पर पदमश्री डॉ. राधेश्याम बारले व श्रीमती उषा बारले ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्व का पूर्ण निर्वहन उनके द्वारा किया जाएगा।