CG Vidhansabha : पूरे परिवार के नाम पर सब्सिडी ले रहा मछली विभाग का रिटायर्ड सहायक संचालक, स्पीकर ने कहा- निष्पक्ष और पूरी जांच कराएं


रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बालोद के पूर्व सहायक संचालक (मत्स्य पालन) आर के बंजारे द्वारा सब्सिडी के नाम पर की गई हेराफेरी का मुद्दा उठा। प्रश्न काल में कांग्रेस की विधायक संगीता सिन्हा ने प्रश्न काल में बालोद जिले में बिना सत्यापन के मुआवजा भुगतान का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि जिले के एक अधिकारी ने अपनी पत्नी और परिजनों के नाम पर केज कल्चर की सबसिडी ली है। इसकी दस्तावेज के साथ शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इसमें, 6 करोड़ का गबन किया गया था और लिखित उत्तर में अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। संगीता ने अफसर पर एफआईआर और राशि की वसूली को लेकर मंत्री से जवाब चाहा।







मंत्री ने कुछ इस तरह दिया जवाब…

सीएम की जगह जवाब दे रहे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पहले ऐसी किसी शिकायत से इंकार किया, फिर कहा कि शिकायत सही है, तत्कालीन सहायक संचालक ने, 19.20 लाख की सबसिडी का भुगतान परिजनों के नाम पर ले लिया था। और वो रिटायर हो चुके हैं। उन्हें 3 मार्च को आरोप पत्र दिया गया है, जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संगीता ने कहा कि घोटाला साबित हो गया है। क्या तुरंत एफआईआर कराएंगे?

भाजपा विधायकों ने किया कटाक्ष

इस दौरान भाजपा के अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह ने कहा कि आरोप पत्र के लिए रिटायर होने का इंतजार किया गया था या रिटायर होने पर आरोप पत्र देकर कार्रवाई ढिली करने की योजना है। तब मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह शिकायत कुंवर सिंह निषाद ने 1-6-24 को की थी। इस पर जांच 4-6-24 को बिठाई गई। उप संचालक रायपुर ने जांच कर प्रतिवेदन दिया और उस आधार पर आरोप पत्र दिया गया है। यह गड़बड़ी 6 करोड़ नहीं 19.20 लाख रूपए की है। इस दौरान विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि ऐसे ही एक प्रकरण में राजनांदगांव के सहायक संचालक पर कार्रवाई कर दी गई और यहां भेदभाव हो रहा है।

‘करोड़ों की हुई है हेराफेरी’

निषाद ने कहा कि इन सहायक संचालक आर के बंजारे ने 192 केज कल्चर के सबसिडी में गड़बड़ी की है। उसने अपनी पत्नी विद्या बंजारे, पुत्र मनीष बंजारे परम जीत सिंह, उर्वशी और आधा दर्जन अन्य के नाम से 3.65 करोड़ रूपए ले लिए। और वह खुद फिशरीज पांड चला रहा है। 3 वर्ष से लीज राशि नहीं पटाया।

इस मामले में विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर स्पीकर डॉ रमन सिंह ने मंत्री से कहा कि मामले में काफी तथ्य आ गए हैं। निष्पक्ष और पूरी जांच किये जाएं। मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द जांच करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *