रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के चलबों गौठान, खोलबो पोल अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी नेताओं के पास कोई काम नही है तो वो गौठान जा रहें हैं। भूपेश बघेल ने कोरबा रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को गौठान और गौशाला में अन्तर पता नही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बड़ी बड़ी गाड़ियों में चलनेवाले लोग हैं उन्हें क्या पता कि गौठान और गौशाला क्या होता है।
भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी नेता गर्मी से समय गौठानों में जाकर गाय खोज रहें है। उन्हें जानकारी ही नही है है कि गर्मी के दिनों में गाय गौठानों में ही बल्कि पेड़ के छांव में रहती है। रोका छोका के बाद गाय गौठानों में रहती है।
दूसरे प्रदेशों में हो रही योजनाओं की तारीफ
भूपेश बघेल ने कहा कि गौठान योजना की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। मध्य प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने इसकी तारीफ की है। केन्द्रीय मंत्री और सांसद इसकी तारीफ कर रहें है। गुजरात समेत कई राज्यों का प्रतिनिधि मंडल आकर इस योजना को देख-सिख रहा है लेकिन बीजेपी को इसमें घोटाला नज़र आता है। भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी का नजरिया उसकी सरकार की तरह है जिसमें पहले कमीशन तय होता था और फिर योजनाएं बनती थी। बीजेपी के लोग अबतक उस मानसिकता से नही उबरे हैं।