जशपुर। CG CRIME NEWS : जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां हैवान पति ने पहले तो अपनी चार साल की बेटी के सामने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर शव के सामने ही बैठकर मोबाइल पर YouTube और facebook पर Reels और video देखने लगा। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति की निशानदेही पर उस कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने वारदात को अंजाम दिया था। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया। घटना को देखकर 4 साल की बेटी काफी डर गयी और रोने लगी, बावजूद पिता को रहम नहीं आया और फिर कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी को काटकर वहीं ढेर कर दिया।
कुछ देर की पत्नी छटपटाती भी रही, लेकिन हैवान पति को किसी तरह का रहम नहीं आया और फिर पत्नी की वहीँ मौत हो गयी। पत्नी की मौत के बाद पति शव के पास ही बैठ गया और मोबाइल देखने लगा। इस दौरान उसकी बेटी पास ही बैठकर रोती रही। इधर घंटों बाद घर से बहते खून को देखकर आसपास के लोगों ने घर जाकर जाकर और फिर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।