वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, मुख्य सतर्कता अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनोज गुरुमुखी ने अधिकारियों- कर्मचारियों को रेल और देश हित में ईमानदारी से कार्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय विजिलेंस विभाग द्वारा सतर्कता सेमीनार
रायपुर- 27 सितंबर 2024
रायपुर रेल मंडल में दिनांक 27 सितंबर 2024 को तीन माह के सतर्कता अभियान ( 16 अगस्त, 2024 से 15 नवम्बर, 2024) के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय विजिलेंस विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि सेमिनार (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया । वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मुख्य सतर्कता अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर श्री मनोज गुरुमुखी के नेतृत्व में मुख्यालय से आए सतर्कता अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी एवं रेलवे के विभिन्न कार्यों के दौरान कार्यों में पाई गई अनियमिताओं में सुधार पर प्रेजेंटेशन दिया ।
सेमिनार में श्री मनोज गुरुमुखी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सभा में उपस्थित अधिकारियों एवं सुपरवाइजर कर्मचारी को उद्बबोधन में जीवन के मूल्य, देश-रेल-परिवार के आपसी सामंजस्य को उदाहरण स्वरूप समझाकर अपने दैनिक कार्यकलापों में सेवा रूपी भावना से ईमानदारी सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया रेलवे के कोड आफ कंडक्ट का ध्यान रखें, नियमो का पालन करें, अपनी जिम्मेदारी समझे, यात्रियों एवं रेल उपभोक्ताओं में विश्वास एवं विश्वसनीयता बनाए रखें मात्र कुछ लोगों की गलत कार्यों के कारण पूरे रेल विभाग की बदनामी होती है ऐसे लोगों को अपने बीच से उजागर करें और देश को समृद्ध बनाने में योगदान करें, रेलवे संगठन आज नवाचार से गुजर रहा है अपने आप को इस नवाचार में ढालने और अपने आप को अपग्रेड करने से ही रेलवे की उन्नति एवं देश की उन्नति है ।अपने कार्यों में पारदर्शिता रखें ताकि आपकी बेहतरीन परफॉर्मेंस से रेल और देश को फायदा हो कर्म ही पूजा है रेल परिवार के हम सब सदस्य हैं अपने कार्य को सत्यनिष्ठा – ईमानदारी से कर जनता की सेवा करनी है मेहनत के जरिए आगे बढ़ाना, नई-नई उपलब्धियां हासिल करना, आज के समय में कम्युनिकेशन बहुत फास्ट है हमें यात्रियों सहित सभी का विश्वास जीतना हैं ।
मंडल रेल प्रबंधक, श्री संजीव कुमार द्वारा सभी को अपनी कार्य शैली में सत्य निष्ठा का समावेश करते हुए कार्य करने पर जोर दिया गया ताकि राष्ट्र समृद्धि की ओर अग्रसर हो सके अपने आप को तराशे देश हित सर्वोपरि हैं कार्य शैली में सुधार से और भी बेहतरीन सुविधा यात्रियों को दे पाएंगे जो भी कार्य करें नियमों के अनुरूप निष्पादित करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे लोगों के बीच ईमानदार छवि जागृत हो ।
उक्त सेमिनार में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री मनोज गुरुमुखी, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री बजरंग अग्रवाल, सहित मुख्यालय से आए हुए सभी उप मुख्य सतर्कता अधिकारी विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित रायपुर रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारी सुपरवाइजर उपस्थित रहे। उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इलेक्ट्रिक एंड स्टोर) श्री ए चटर्जी, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सतर्कता अधिकारी (इंजीनियरिंग) श्री नारायण लाल, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) श्री तारेश मेश्राम, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) श्री अनंत रमन शर्मा सहायक सतर्कता अधिकारी कार्मिक श्री आरके गुप्ता ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दैनिक कार्यों के दौरान होने वाली अनियमिताओं को सतर्कता से ख़त्म किया जा सकता है।