यात्रीगण ध्यान दें….छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, जानें वजह


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्रेनें रद्द होने की खबर सामने आई है। दअरसल रेलवे अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।


रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा को समझता है, लेकिन ट्रेनों के बेहतर और समय पर परिचालन के लिए यह कदम आवश्यक है। ऑटो सिग्नलिंग जैसे कार्यों से सेक्शन की क्षमता बढ़ाई जा रही है, जिससे एक साथ तीन ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। लगभग यह कार्य पूरा हो चुका है।

देखें लिस्ट

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस
  • 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल
  • 08735 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
  • 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
  • 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
  • 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
  • 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
  • 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल
  • 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *