बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रवक्ता बनाने का चयन प्रक्रिया किया गया। चयन करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आए हुए थे। जिला ग्रामीण अध्यक्ष शहर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद थे लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता प्रवक्ता के चयन के लिए जिले से और शहर से पहुंचे हुए थे।
सभी वक्ता ने पार्टी को लेकर अपनी विचारधारा को रखा और मोदी सरकार की कार्यशैली के बारे में बोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता चयन इसलिए कर रही है कि पार्टी की विचारधारा और भाजपा की केंद्र सरकार लोगों के साथ क्या ठगी कर रही है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लोगों के लिए क्या-क्या योजना चला रही है। जनहित में इन विषयों को लोगों तक प्रवक्ताओं के द्वारा पहुंचाने की योजना और विधानसभा चुनाव के प्रचार एवं पत्रकारों से बातचीत प्रवक्ता के द्वारा किया जाएगा। बहुत जल्द प्रवक्ताओं का लिस्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी किया जाएगा ।