भिलाई। मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली, भिलाई, अपने छात्रों की अद्भुत उपलब्धियों की घोषणा करता है जोइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स 2023 में। दस छात्रों ने जेईई मेन्स 2023 को सफलतापूर्वक पारित करने के बाद जेईई-एडवांस के लिए योग्यता हासिल की है, जिससे स्कूल को गौरव दिलाया है।
ये सफल छात्रों ने अपनी क्षमता और शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिसमे भव्य जैन ने 99.67 परसेंटाइल, हृशी नहाटा ने 96.9 परसेंटाइल, जसलीन कौर धन्जल ने 93.91 परसेंटाइल, दीपक ने 92.14 परसेंटाइल, प्रांजल साहू ने 89.56 परसेंटाइल, आयुष देवांगन ने 89.16 परसेंटाइल, चंदन दास साहू ने 87.95 परसेंटाइल, सना संजना ने 85 परसेंटाइल, ईशा चंद्रकर ने 75 परसेंटाइल और शश्वत ठाकुर ने 42.62 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
श्रीमती राजम सुधाकरन, अध्यक्ष मेका, श्री एस सजीव और श्री एस साजन, निदेशक मेका, डॉ.सजीथा थम्बी, प्रिंसिपल एमवीएन, डॉ. बीना सजीव, वाईस प्रिंसिपल, श्रीमती निशि साजन, हेड मिस्ट्रेस, स्कूल के अध्यापक और कर्मचारी, इन छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।