भिलाईनगर। मतदान पूर्व बी. एल. ओ.द्वारा घर-घर बांटे जा रहे मतदाता पर्ची सुविधाजनक मतदान के लिए एक महत्वपूर्ण पर्ची होता है । जिसमें मतदाता का भाग संख्या व सरल क्रमांक दर्ज होता है जिसके आधार पर बूथ में मतदान अधिकारी द्वारा मतदाता का नाम चिन्हित प्रति से मिलान कर मतदाता को वोट डालने की अनुमति से पूर्व वह उसका पहचान पत्र की जांच करता है।
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र के रूप में 12 प्रकार के दस्तावेज को मान्यता प्रदान करता है जिसमें मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड , फोटोयुक्त पेंशन बुक, शस्त्र लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डांक विभाग द्वारा जारी फोटो युक्त बैंक खाता, पासपोर्ट, शासकीय सेवा पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त छात्र पहचान पत्र, सांसद विधायक को जारी पहचान पत्र आदि दस्तावेज दिखाकर आप अपना मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं
मतदाता पर्ची तथा हेतु टोल फ्री नम्बर
जिस किसी भी मतदाता को मतदान पर्ची प्राप्त नही हुआ है। उसके लिए निगम ने टोल फ्री नं. 0788-2294303 जारी किया जिस पर क्षेत्र के मतदाता अपनी शिकायत प्रातः 06 बजे से शाम 08 बजे तक दर्ज करा सकते है जिसका समय रहते निराकरण किया जाएगा