भिलाई : भिलाई जयंती स्टेडियम मैदान में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित 7 दिवसीय 108 कुण्डीय संकट मोचन हनुमान महायज्ञ सानिध्य बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी पाटेश्वर धाम भक्ति. के भक्तिमय भव्य आयोजन में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संसद विजय बघेल धर्मपत्नी रजनी बघेल के साथ शामिल हुआ। हवन-यज्ञ व महाआरती मे शामिल होकर कथा व्यास अनिकेत कृष्ण जी महाराज जी को पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए चरण पखार कर आशीर्वाद लिया, उनके मुखरविद से कथा का रसपान किया। बागेश्वर धाम की तर्ज पर बृजबिहारी अनिकेत कृष्ण जी महाराज का दो दिवसीय दिव्य दरबार लगाकर 11 लोगों का पर्चा निकाल कर उनकी समस्या का समाधान किया।