छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने साढ़े 6 करोड़ की शराब पर बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि शराब कि डेट एक्सपायर हो चुकी थी। इसलिए बुलडोजर चलाकर इसे नष्ट किया गया है।
![](https://balaji36news.com/wp-content/uploads/2024/12/4cffcd4e-4001-40c5-99f8-a7c5dc301cb2.jpg)
![](https://balaji36news.com/wp-content/uploads/2024/12/8af5b15d-29ac-481d-aabd-8977c991e80a.jpg)
आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो साल 2011 से लेकर पिछले 6 महीने पहले एक्सपायर हुई शराब को नष्ट करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों की मौजूदगी में शराब नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है। इस शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त किया था, जिसकी संख्या 37 हजार पेटी थी।
एक्सपायर्ड हुई शराब को नष्ट करने की इस कार्रवाई में अंग्रेजी शराब और बियर शामिल रहे। ऐसी शराब से लोगों की सेहत को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता था, इसी के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।