11 करोड़ से बनेगा शिवनाथ रिवर फ्रंट, शहर के नागरिक अब प्रकृति की खूबसूरती का ले सकेंगे आनंद


-विधायक ने महापौर व आयुक्त के साथ शिवनाथ पहुँचे,निरीक्षण कर कार्य को जल्द प्रारंभ करने की बात कही:


दुर्ग /19 अप्रैल/ नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शिवनाथ नदी निकट नदी की सुंदरता का लुत्फ शहर के नागरिक रिवर फ्रंट के माध्यम से ले सकेंगे। शिवनाथ नदी के आसपास रिवर फ्रंट स्थापित होगा। इसके लिए आज विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकर के अलावा विभागीय अधिकारियों के साथ जमीन चिन्हांकित करने पहुंचे। उन्होंने शिवनाथनदी किनारे जगह देखी।उन्होंने रिवर फ्रंट के संबंध में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से चर्चा की। रिवर फ्रंट के किनारे की पिचिंग के साथ वाली रिक्त जमीन को विकसित करते हुए रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसमें खूबसूरत गार्डन के साथ हरियर गार्डन होगी, बच्चों के लिए प्ले जोन भी होगा और चौपाटी भी होगी। रिवर फ्रंट 11 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। विधायक ने कहा कि इसके साथ ही मंदिर के पास से 400 मीटर के भीतर कैफ्रेटएरिया चौपाटी,पार्किंग लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर रखनी होगी।बच्चों के लिए प्ले जोन बड़ा होगा ताकि शहर के लोग पूरे परिवार के साथ इस मनोरंजन स्थल का लुत्फ उठा सकेंगे।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नदी का नजारा खूबसूरत है। इसकी सुंदरता को रिवर फ्रंट बनने से और भी खूबसूरत लगेगा। उन्होंने कहा कि शाम के समय लाइटिंग के साथ नदी का नजारा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट की लंबाई काफी होगी और इसके लिए अलग-अलग तरह से लैंडस्केपिंग का प्लान बनाए ताकि लोग शाम के समय वाक कर पाएं और नदी की खूबसूरती को देख सके।साथ ही रिवर फ्रंट के लैंडस्केप को देखते रह जाये।रिवर फ्रंट के तैयार हो जाने के बाद शिवनाथ नदी का लैंडस्केप शहर के दोनों एरिया में काफी खूबसूरत हो जाएगा। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि रिवर फ्रंट के प्रोजेक्ट में ग्रीनरी हरियर पर विशेष फोकस करें। इसके लिए अलग अलग प्रकार के सुंदर पौधों का चयन किया जाएगा। शाम के समय अधिक संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे तो लाइटिंग की व्यवस्था भी शानदार तरीके से होगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर एल्डरमेन राजेश शर्मा,देवसिन्हा,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,एसडी शर्मा,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,राजकुमार पाली सहित आदि मौजूद रहें।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *