भिलाई । महाशिवपुराण : अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा जयंती स्टेडियम मैदान में 25 अप्रैल से 1 मई तक : 1.35 लाख वर्गमीटर में बनाया जा रहा है ‘ डोम शेड ‘ : प्रवचन सुनने प्रतिदिन 2 लाख भक्त आने की संभावना.. रुद्राक्ष नहीं बंटेंगे.. 11 पार्किंग प्वाइंट, 60 सीसीटीवी के साथ सिविक सेंटर एरिया चारों ओर से पैक रहेगा.. भिलाई शहर पूरी तरह भक्ति में मिलेगा 25 अप्रैल से 1 मई के बीच क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे छत्तीसगढ़ की धरती भिलाई शहर भिलाई में शिव महापुराण की कथा जयंती स्टेडियम भिलाई में कहा जाएगा