CG में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ः मकान में चल रहा था देह व्यापार…दो महिला और दो युवक गिरफ्तार


जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के चांपा में एक महिला के घर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना में पुलिस के छापे में एक महिला सहित दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है। मौके से मोबाइल, नकदी जब्त किया गया है।


 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी जगदल्ला चाम्पा में एक महिला द्वारा अपने घर में अवैध रूप से देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। शिकायत पर एसडीओपी पुलिस जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में टीम गठीत कर रेड कार्रवाई की गई।

 पुलिस की छापेमारी में निर्मल प्रसाद बरेठ , राजेन्द्र खोबरागड़े, सक्करदारा नागपुर (महाराष्ट्र) के महिला को गिरफ्तार किया गया है। घटना स्थल से दो मोटर सायकल भी बरामद हुई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 588/2023 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक ब्यपार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामले की विवेचना में SDOP प्रदीप कुमार सोरी, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, सउनि तीजराम जांगड़े थाना चाम्पा, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रआर. बलबीर सिंह, महिला आर दिब्या सिंह सायबर सेल एवं महिला प्रआर श्यामा जयसवाल, आरक्षक गौरी शंकर राय, नितिन द्विवेदी थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *