नई दिल्ली। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के दो मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। उप्पल के खिलाफ भारत में छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। जबकि महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है।
रवि 6,000 करोड़ रुपये के एक मनी लॉन्ड्रिंग केस का कथित मास्टरमाइंड है जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी आया है। महादेव ऐप का दूसरा प्रमोटर सौरभ चंद्राकर भी जल्द UAE में गिरफ्तार हो सकता है। ईडी ने छत्तीसगढ़ में रायपुर की स्पेशल कोर्ट से इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट लिया है। उसके बाद, अक्टूबर में इन दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था।