अभनपुर/रायपुर :राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के ग्राम गिरोला में हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ एक दोस्त ने दुसरे दोस्त की हत्या कर दी थी। आरोपी हेमलाल साहू और उसके एक साथी प्रमोद यादव ने मिलकर अपने दोस्त गिरधारी की धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव के ही तालाब में फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हेमलाल साहू को अपनी बहन के साथ मृतक के अवैध संबंध का शक था जिसके बाद 4 तारीक की रात आरोपी ने पुरी प्लानिंग के तहत मृतक को शराब पिलाई और बदहवास होने के बाद मृतक को अपने घर में हथियार से वार कर खत्म कर दिया।