कोरिया। छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच खूब चुनावी वादे किए जा रहे हैं। बीते दिन कांग्रेस ने महिलाओं को प्रत्येक साल 15 हजार रुपये देने का ऐलान किया था, वहीं आज सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में रायगढ़ और कोरिया दो नए संभाग बनाए जायेंगे। छत्तीसगढ़ में अभी 5 संभाग हैं, जो बढ़कर 7 हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने ये बातें कोरिया की चुनावी सभा में कही।
मुख्यमंत्री का ट्वीट
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा – सब जानते हैं कि पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है. दूसरे चरण में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा.
कांग्रेस सरकार बनते ही कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाने की मैं घोषणा करता हूँ.