रायपुर । धनतेरस और दीपावली के मौके पर बाजार गुलजार हो गया है। सराफा, बर्तन, कपड़े, मिठाई, खिलौने, चूरा, लइया समेत तमाम चीजों की हजारों दुकानें सज गई हैं। शहर के मुख्य बाजार में कपड़े, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकानों में सामान भर गया है जो बाहर तक रखा है। व्यापारियों की मानें तो शहर में करीब 4 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है ।
बता दे सराफा बाजार में शोरूम और दुकानें सज गई हैं। 3000 रुपये की अंगूठी लेनी हो या तीन लाख का हार, सराफा बाजार पूरी तरह से तैयार है।ज्वैलर्स की दुकानों पर ज्यादातर सोने-चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां के खास संग्रह उतारे गए हैं। मिठाई की दुकानों पर तो कतार लगी है। गिफ्ट पैक तैयार करने लगे कारोबारी लगे हैं। बाजार में मिठाई 460 रुपये से लेकर 1400 रुपये किलो मौजूद है। साथ ही ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग की मांग है। मिठाई व ड्राई फ्रूट्स मांग के हिसाब पैकिंग की जा रही है। ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग 600 रुपये से लेकर 3600 रुपये तक है। छाया चौराहे से निबलेट तिराहे तक और बेगमगंज की तरफ चूरा, लइया, खिलौने, दीया आदि की तमाम दुकानें सज गई हैं। बाजार में चूरा व लइया 60 रुपये, शकर के खिलौने व गट्टा 100 रुपये, शकर की घरिया 160 रुपये किलो बिक रहा है।