पखांजूर. कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहाँ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सुचना पर पुलिस मौके पैर पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार, पखांजूर से भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर फरार वाहन की तलाश में जुट गई है.