दुर्ग । ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज ग्राम मोहलई छातागढ़ बाबा मंदिर में पुजा अर्चना कर चुनावी प्रचार की शुरूवात की गई।साथ ही आम जनता को संबोधित करते हुऐ ताम्रध्व्ज साहू ने छातागढ़ बाबा को प्रणाम करते हुऐ कहा की निश्चित ही मैं भी अपने विधानसभा में सभी को पारिवारिक सदस्य मानते हुए में क्षेत्र की सेवा की और सभी के सुख-दुख में मैं लगातार सम्मिलित हुआ जिसका आज प्रतिफल है कि आज स्वयं लोग अपना जन समर्थन पारिवारिक सदस्य की तरह अपना बेटे की तरह आशीर्वाद मिल रहा है। आप सभी पिछले 5 साल में आप सभी का सेवा करने का अवसर मिला जिसमें आपके ग्राम में करोड़ों की राशि से विभिन्न विकास कार्य हुआ है।
इस अवसर पर अध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल बोर्ड केशव बंटी हरमुख, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्रकार, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख,भीषम हिरवानी, ज़िला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़,अध्यक्ष सहकरिता प्रकोष्ट रिवेन्द्र यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन,जनपद सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख, रविन्द्र सिन्हा, भरत निषाद, धर्मेंद्र बंजारे,रिझन ठाकुर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।