रायपुर : बागी गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखाकर शिकायत की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रचार में उनके गाये गाने बजाने को लेकर विरोध जताया है. गोरेलाल बर्मन ने लिखा – मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गीत लिखे एवं गाये गये है. सभी गीत पुरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में चल रहे हैं.
चुकि मैं अब कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में शामिल होकर पामगढ़ विधान सभा से प्रत्याशी हूँ. उक्त प्रचार गीत के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नही दिया गया है, उक्त गीत पर मेरे स्वंय का अधिकार है.