केरल। एर्नाकुलम के हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने पहले तो अपने प्रेमी का किडनैप करवाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो प्रेमी को नग्न करके उसका वीडियो बनाया और फिर बिना कपड़ों के सड़क पर छोड़ दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी।








जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस काम में प्रेमिका की मदद करने वाले सात अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है। दरअसल, एर्नाकुलम के वर्कला की रहने वाले 19 वर्षीय लक्ष्मीप्रिया का शिवराम नाम के युवक से साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीप्रिया की मुलाकात एर्नाकुलम के ही रहने वाले किसी व्यक्ति से हो गई। दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। जब इस बात की जानकारी शिवराम को हुई तो उसने प्रेमिका लक्ष्मीप्रिया को समझाने की कोशिश की। मगर, प्रेमिका ने शिवराम की बात मानने से इंकार कर दिया और कहा कि वह उससे दूर हो जाए।
लक्ष्मीप्रिया के कहने के बाद भी शिवराम पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ तो उसने अपने नए प्रेमी को सारी बात बताई। इसके बाद दोनों ने शिवराम को सबक सिखाने के लिए कुछ लोगों को रुपये देकर किराए पर लिया। इसके बाद लक्ष्मीप्रिया ने शिवराम को वाट्सऐप मैसेज किया। शिवराम ने लक्ष्मीप्रिया की बातों में आकर उसे अपनी लोकेशन बता दी। इसके बाद प्रेमिका अपनी नए प्रेमी सहित 6 लोगों के साथ शिवराम की बताई जगह पहुंची और उसे बुलाकर सभी ने गाड़ी में बिठा लिया।
शराब-गांजा पिलाया, निर्वस्त्र करके पीटा, वीडियो बनाई
किडनैप करने के बाद लक्ष्मीप्रिया ने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर शिवराम को जबरदस्ती शराब पिलाई और गांजा पिला उसके जमकर पीटा। इतने से मन नहीं भरा तो शिवराम को निर्वस्त्र करके पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में उसे निर्वस्त्र हालत में ही वायटिला के पास छोड़ दिया और कहा कि यदि किसी को इस बारे में जानकारी दी थी उसका वीडियो वायरल कर देंगे।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी
शिवराम ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए लक्ष्मीप्रिया और प्रेमी और 6 अन्य को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।