बिलासपुर। जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने माता पिता के साथ तखतपुर थाना पहुंची और आरोपी शिवशंकर साहू निवासी घुण्डुकापा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो साल पूर्व आरोपी ने रिस्तेदारी का फायदा उठाकर पीड़िता के घर आना जाना करता था, इस दौरान पीड़िता से जान पहचान हुई, और वहीं पीड़िता अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, और उसके बाद लगातार पीड़िता को डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी, व थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीँ पूरी वारदात की सुचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व करतखतपुर पुलिस द्वारा आरोपी शिवशंकर साहू को 24 घण्टे के भीतर धारा 376, 506 भा.दं.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है.