अंबिकापुर। आज कल सोशल मीडिया और सीसीटीवी कैमरे का जमाना है इसके सामने किए गए अच्छे आ बुरे कार्य कभी छिप नहीं सकते । इसकी नजर सभी पर रहती है और वायरल होकर समाज को उसका असली चेहरा दिखाने का काम करती है। आज-कल पुलिस वालों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते जिसमे वे कुछ ऐसा कर रहे होते हैं, जो उनको परेशानी में ला सकता है। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर जिले से सामने आया है।
लुंड्रा थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पुलिस कर्मियों को गांजा पीते देखा जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस कर्मी वर्दी में है और दुसरा सिविल ड्रेस में है। दोनों पुलिसकर्मी एक रूम जैसी जगह में बैठक गांजा पी रहे हैं। वहां मौजूद किसी ने दोनों पुलिसकर्मियों की ये हरकत कैमे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।