रायपुर। राजधानी रायपुर में आज तड़के से रिमझिम बारिश हो रही है। राजधानी के कई इलाके इस बारिश से लबालब हो गए हैं। वहीँ कई नदी-तालाब भी पानी से लबालब हैं। बारिश होने से उमस से काफी राहत मिली है। हालांकि ठेले और फल सब्जी लगाने वालों को इससे थोड़ी परेशानी जरुर हुई है।वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश होगी। वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है।