घर-घर में विराजेंगे विनायक, माटी की प्रतिमा करें स्थापित- महापौर:
दुर्ग। 18 सितंबर/नगर पालिक क्षेत्र सीमा अंतर्गत शहर में 18 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस साल गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को हैं।शहर सहित अंचल में घर-घर में भगवान श्री गणेश विराजेंगे।वहीं इस बार भी नगरवासियों को माटी की ही मूर्तियां घरों में विराजित करना है, क्योंकि पीओपी से बनी मूर्तियां नदी और पर्यावरण के लिए घातक हैं। प्लास्टर आफ पेरिस (पीओपी) से नदी व पर्यावरण प्रदूषित होता है। मिट्टी की मूर्तियां शास्त्रोक्त हैं। उन्होंने कहा गणेशोत्सव पर जगह-जगह मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।सभी लोग मिट्टी की मूर्ति की स्थापना करें। नदी व तालाबो को प्रदूषण से बचाने के लिए सिर्फ मिट्टी की मूर्ति विराजित करने की अपील की जा रही है।महापौर ने शहरवासियों से मिट्टी के गणेश स्थापना की अपील की है।महापौर व आयुक्त ने शहर की जनता से अपील की है कि इस वर्ष गणेशोत्स्व के दौरान अपने अपने घरों में मिट्टी की गणेश प्रतिमा की ही स्थापना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि “माटी से निर्मित गणेश को घर घर में विराजित कर पूजन करें।आपसे भी अपील है कि इस मुहिम का हिस्सा बनें और माटी से बने गणेश का प्रचार करने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें।मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस मुहिम से जुड़कर स्वच्छता का सरताज हमारा शहर पर्यावरण संरक्षण में भी नं.1 बनेगा।जनसंपर्क