रायपुर। CG Corona Breaking : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 4.26 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 2181 सैंपलों की जांच में 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल 511 मामले सक्रिय हैं।
आज रायगढ़, जांजगीर-चांपा एवं कोंडागांव से 01-01, बलौदाबाजार एवं कोरबा से 02-02, बलरामपुर से 03, सरगुजा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 06-06, कांकेर से 07, बिलासपुर से 08, महासमुंद से 10, धमतरी एवं दुर्ग से 11-11, राजनांदगांव से 24 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।