बिजली नगर मैदान में कल निगम स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन…महापौर निर्मल कोसरे ने किया खिलाड़ियों की जर्सी का अनावरण


00 अधिकारी – कर्मचारी व पार्षदों की बैठक लेकर तय की सफल आयोजन की रुपरेखा


भिलाई-3 / नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का निगम स्तर का एक दिवसीय आयोजन 25 अगस्त को भिलाई-3 के बिजली नगर मैदान में किया जा रहा है। जिसमें भिलाई – चरोदा निगम सीमा क्षेत्र के चार जोन से चुनकर आए टीम के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। सफल आयोजन की रुपरेखा तय करने आज महापौर निर्मल कोसरे ने अधिकारी – कर्मचारी और पार्षदों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की जर्सी का अनावरण किया।
भिलाई – चरोदा निगम स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 25 अगस्त को किया गया है। जिसका शुभारंभ बिजली नगर मैदान में सुबह 10 बजे महापौर निर्मल कोसरे करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने महापौर निर्मल कोसरे ने कन्या शाला भिलाई -3 में गुरुवार को एक बैठक ली। बैठक में नगर निगम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के नोडल अधिकारी विक्टर वर्मा सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षद, खेल शिक्षक – शिक्षिकाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। महापौर श्री कोसरे ने सभी से सफल आयोजन के लिए शत प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया। श्री कोसरे ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के जर्सी का भी अनावरण किया।
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। बिजली नगर मैदान में 25 अगस्त को होने वाले आयोजन में प्रतिभागी खिलाड़ियों और इसमें जिम्मेदारी निभाने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है।‌ मैदान में प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
बैठक में महापौर निर्मल कोसरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, ईश्वर साहू, मनोज डहरिया, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, ललित दुर्गा, गुलमोहर वर्मा, कामता साहू निगम के उप अभियंता एवं नोडल अधिकारी विक्टर वर्मा, मुकेश रात्रे, वैभव त्यागी, किसलय साहू, कांग्रेस नेता मिलिंद दानी, डॉली वर्मा, लीना वर्मा, लक्ष्मी बंछोर, कुमारी ढीमर, मंजू साहू, गिरजा शंकर बंछोर, भागीरथी निर्मलकर, राजू लहरे, मो. हुसैन, युकां नेता असफाक अहमद, इन्द्रजीत यादव सहित खेल शिक्षक और शिक्षिकाओं की विशेष रूप से उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *